Breaking Newsमुंबईविज्ञान

औसत तापमान से 6.5 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, मुंबई में हीट वेव के थपेड़ो से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मार्च महीने में ही देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में वृद्धि होने से लू चलने लगी है. शनिवार को मुंबई (Mumbai) में सामान्य तापमान से पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस उपर दर्ज किया गया. दोपहर में कसर बरपाती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हीट वेव (Heat wave) के थपेड़ो से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.  (Mercury rose 6.5 degrees above the average temperature, people’s problems increased due to heat wave in Mumbai)

महाराष्ट्र के कई इलाकों में औसत तापमान 4 लेकर 6 डिग्री तक बढ़ गया है. इससे लोगों को मार्च में ही हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है.  शनिवार को  मुंबई के सांताक्रुज में सर्वाधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस जबकि कोलाबा में  37.8 डिग्री दर्ज किया गया. मुंबई मौसम विभाग के वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि जब औसत तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जाता है तो उसे हीट वेव कहा जाता है.

हालांकि देश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फरवरी महीने में तापमान में बदलाव से हर कोई हैरान था. लेकिन मौसम विज्ञानी इसे साधारण प्रक्रिया बता रहे हैं. आईएमडी मुंबई के मौसम विज्ञानी नील कांबले ने बताया कि सीजन के बदलाव के समय तापमान में उतार चढ़ाव आना साधारण बात है. सीजन में बदलाव के समय तापमान में थोड़ा डिस्टर्बेंस होता है. इस बदलाव के कारण औसत तापमान तीन डिग्री अधिक देखने को मिल रहा है.

पिछले वर्ष 14 मार्च को मुंबई का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जिस कारण से आईएमडी ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा था. हालांकि इस वर्ष तापमान में ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं हैं. शनिवार को मुंबई कोलाबा का तापमान अधिकतम 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो गई है.

Related Articles

Back to top button