Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बागेश्वर धाम दरबार में चोरों का कहर, 35 महिलाओं का मंगलसूत्र, चेन छीनकर फरार

भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने साफ किए हाथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मीरा भायंदर में बागेश्वर बाबा का दरबार कल खचाखच भरा रहा. (Bageswar Dham Mira bhayndar) मीरा रोड स्थित इस खचाखच भरे दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बाबा का प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आई हुई थी. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने 35 से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र, चेन चोरी कर फरार हो गए. एफआईआर दर्ज कराने थाने पर महिलाओं की भीड़ जमा हो गई थी. (Thieves wreak havoc in Bageshwar Dham Darbar, 35 womens mangalsutra chain thives )

अंधश्रद्धा निर्मूलन  समिति (अंनिस) के विरोध के बावजूद बागेश्वर बाबा कल मुंबई आए. उन्होंने मुंबई के मीरा रोड में प्रवचन भी दिया  उनका प्रवचन सुनने, और उनके दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ मीरा रोड पर उमड़ पड़ी. लिहाजा बाबा के दरबार में काफी भीड़ थी.

इतनी भीड़ थी कि बैठने की जगह नहीं थी. भीड़ के कारण इस क्षेत्र में कुछ विलंब हुआ.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई थी. जहां एक ओर पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी थी, वहीं दूसरी ओर भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिए. दरबार में आई महिलाओं के गले से चोरों ने मंगलसूत्र और सोने की चेन लूट ली. इसलिए दरबार खत्म होने के बाद मीरा रोड थाने में महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई.ये महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज कराने आई थीं.

बागेश्वर बाबा का दरबार कल शाम 5.30 बजे शुरू हुआ. रात नौ बजे उनका दरबार बंद हो गया. दरबार खत्म होने के बाद लोग घर चले गए. लेकिन करीब 50 से 60 महिलाएं सीधे थाने पहुंच गईं. इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी से पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि, महिलाओं ने जो बताया उससे पुलिस भी असमंजस में थी. महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की कि घटना के दौरान चोरों ने उनके गले में बंधा मंगलसूत्र और सोने की चेन लूट ली. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 36 महिलाओं ने अपने जेवरात चोरी होने की सूचना दी है. थाने पहुंची महिलाएं परेशान और आक्रोशित थीं.

इन महिलाओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनके करीब 4 लाख 87 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं. महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है  मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दो दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम है. कार्यक्रम कल आयोजित किया गया था. आज प्रवचन का दूसरा दिन है  इसलिए इस दिव्य दरबार में आज भी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

तभी हिन्दू राष्ट्र होगा
इस समय बागेश्वर बाबा ने कहा था कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा.जब हिंदुओं में एकता आएगी तभी भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा . इस हिंदू राष्ट्र में दूसरे धर्म के लोग भी रहेंगे. हमारा धर्म हमें जोड़ना सिखाता है. हम ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे सनातन धर्म को ठेस पहुंचे. हिन्दू राष्ट्र बनाये बिना हम जीवित नहीं रहेंगे. अपने परिवार से एक पुत्र राम को दें. बागेश्वर बाबा ने कहा कि बागेश्वर धाम को पाखंड, अंधविश्वास कहने वाले मूर्ख लोग हमारे सामने आएं.

सनातन के लिए मुंबईकरों को उठना होगा 

हमारे लिए नहीं, सनातन धर्म के लिए आप मुंबईकरों को उठना होगा. आपको अगली पीढ़ी के लिए उठना होगा. क्योंकि भविष्य में कोई राम के मंदिर पर पत्थर न फेंके और राम के अस्तित्व पर सवाल भी न उठाए. पालघर में संतों के साथ जो हुआ वो दोबारा नहीं होना चाहिए. तांत्रिकों की आवाज से किसी के घर में खलल न पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए बागेश्वर धाम दरबार चलता रहेगा.

Related Articles

Back to top button