
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण:- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में सत्ता की लापरवाही का नागरिक देश झेल रहे हैं. सड़क हो या पानी मनपा मुख्यालय पर कई मोर्चे निकाले जा चुके हैं. ऐसे हालत में कल्याण वासियों को अचानक कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे की पहल से बीएसयूपी के सपने आने लगे हैं. इसमे एक तथ्य ये भी है कि बीएसयूपी में हुए भ्रष्टाचार के छींटे अब भाजपा पर भी लगने लगे है. इसी पृष्ठभूमि में राज्य के विरोधी पक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का डोंबिवली आगमन हो रहा है. फडणवीस डॉक्टर सच्चिदानंद शेवडे रचित ‘डावी विषवल्ली’ पुस्तक का प्रकाशन करने आने वाले हैं.
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई बीएसयूपी परियोजना भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गयी. भाजपा इस समस्या पर कभी भी मुखर नही रही. शहर के सैकड़ों निर्धन परिवारों की मूलभूत अधिकारों का हनन होता रहा. लेकिन आरोप हैं कि भाजपा कभी भी गरीबों की मदद को आगे नही आयी. ऐसे में सांसद श्रीकांत शिंदे की पहल से मनपा पर राज्य सरकार का 200 करोड़ रूपये का बकाया माफ करने से शहर के करीब 5000 हजार झोपड़ा वासियों के घर का सपना साकार होने की संभावना है. बीजेपी पर भी बीएसयूपी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री के कल्याण डोंबिवली आगमन पर आरोपों का क्या जवाब देते हैं यह देखने वाली बात होगी




