Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

उत्तर प्रदेश पुलिस के टार्गेट पर शाइस्ता परवीन के बाद अब अफ़शां अंसारी

पतियों की गैरमौजूदगी में संभाल रही साम्राज्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अतीक अहमद (Atiq Ahmad)  की पत्नी शाइस्ता परवीन Shaista Parveen)  पिछ्ले 40 दिनों से फरार चल रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस (Up Police) ने उन पर 50 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. शाइस्ता परवीन के बाद  उत्तर प्रदेश के एक दूसरे माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)  की पत्नी अफ़शां अंसारी Afsha Ansari) पुलिस के टार्गेट पर हैं. पुलिस ने अफ़शां पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.  (After Shaista Parveen, now Afshan Ansari on the target of Uttar Pradesh Police)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद , अशरफ उसके बेटे असद का अंत होने के बाद योगी सरकार प्रदेश हर हाल में अपराधियों से मुक्त करने में  जुट गई है. यूपी गाजीपुर जिले में पुलिस ने गंभीर अपराध में लिप्त क्रिमिनल्स की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 क्रिमिनल्स के नाम शामिल हैं. लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.  शाइस्ता की तरह अफ़शां अंसारी भी अपने पति के जेल जाने के बाद साम्राज्य को संभाल रही हैं.

इन दिनों अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन यूपी एसटीएफ के निशाने पर है. उमेश पाल मर्डर के बाद से ही वो फरार चल रही है, वहीं अब पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां भी पुलिस की रडार पर आ गई है. गाजीपुर पुलिस ने जिले में पुरस्कार घोषित 12 अपराधियों की सूची जारी की है.

इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी का नाम भी शामिल हैं. अफ़शां अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है और शाइस्ता की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है. इनके अलावा इस सूची में मुख्तार के एक अन्य सहयोगी 50 हजार के इनामी बदमाश जाकिर हुसैन ( Jakir Husain) का भी नाम शामिल है.

12 अपराधियों की सूची की गई जारी

अफ़शां और जाकिर के अलावा और जिन अपराधियों के नाम गाजीपुर पुलिस की सूची में शामिल हैं, उनके नाम हैं, सोनू मुसहर, सद्दाम हुसैन, विरेंद्र दुबे, अंकित राय, अंकुर यादव, अशोक यादव, अमित राय और अंगद राय. इन सभी अपराधियों पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इस सूची का मतलब साफ है कि पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है.

इससे पहले अतीक के हत्या के बाद यूपी पुलिस की ओर से भी माफियाओं के सफाए के लिए मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट बनाई गई हैं. इस लिस्ट में उन अपराधियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं और उन पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का इनाम घोषित है

 

Related Articles

Back to top button