Breaking Newsपुणेमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

मुंबई ,पुणे सहित 10 जिलों पर दें विशेष ध्यान, कोविड टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दिए निर्देश

15 मई से कम होने लगेगा संक्रमण, प्रोटोकॉल में शामिल होगा मेटाफार्मिन टेबलेट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

COVID-19 Task forc: पुणे राज्य में दोबारा से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मुंबई, पुणे, ठाणे समेत दस हाई रिस्क जिलों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है. वे कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के उपायों पर आयोजित विशेष टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे.(Pay special attention to 10 districts including Mumbai, Pune, Health Minister Tanaji Sawant gave instructions in the meeting of Kovid Task Force)

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय पुणे के कार्यालय से  पुनर्गठित टास्क फोर्स की बैठक में डॉ सावंत ने सदस्यों से बातचीत की. इस अवसर पर निदेशक डॉ. नितिन अंबेडकर, अतिरिक्त निदेशक और टास्क फोर्स के सदस्य सचिव रघुनाथ भोये उपस्थित थे. टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. सुभाष सालुंके, सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर, डॉ. रमन गंगाखेडकर, डॉ. राजेश कार्यकर्ते, डॉ. हर्षद ठाकुर टेलीकांफ्रेंसिंग से शामिल हुए.

डॉ. सावंत ने कहा, कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई गई मॉक ड्रिल में पाई गई त्रुटियों का तत्काल निराकरण किया जाए. लोगों से मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि मेले, मॉल, सिनेमाघर और बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की अपील करें.

डॉ गंगाखेडकर ने कहा कि कोविड पीड़ितों के लिए मेटाफॉर्मिन टेबलेट से फायदा मिलता है लेकिन यह गोली प्रोटोकॉल में शामिल नहीं है. डॉ. सावंत ने कहा कि यदि यह गोली रोगी को ठीक होने में मदद करती है, तो टास्क फोर्स के सदस्यों को अनुसंधान उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड जांच के लिए प्रयोगशालाएं चालू हैं या नहीं, नियमित पर्यवेक्षण किया जाए, प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया.

डॉ राजेश कार्यकर्ते ने बताया कि  कोविड के मौजूदा वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद मरीजों को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है. लेकिन संक्रमण को देखते हुए कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों को मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए.

सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि कोविड का वर्तमान संस्करण हाईरिस्क वाला संक्रमण नहीं है. इसके लक्षण हल्के हैं.सदस्यों ने कहा कि 15 मई से  संक्रमण की रफ्तार कम होने लगेगी.

Related Articles

Back to top button