
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भांडुप स्थित तुलसी पाड़ा (Bhandup Tulsipada) में अक्षय तृतिया (Akshaya Tritiya) के पावन अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना (National Parashuram Sena)के तत्वावधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन में परशुराम भगवान की विधि पूर्वक पूजन,माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन के उपरांत भजन-कीर्तन किया गया. उत्तर प्रदेश के माटी से जुड़े कलाकारों द्वारा भगवान परशुराम के भजन सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. (Lord Parshuram’s birth anniversary was celebrated with pomp in Bhandup, appointment letters were handed over to hundreds of workers of Parshuram Sena Sanstha)
परशुराम सेना के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्र के द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक सुनील दुबे संजय शर्मा, मुंबई अध्यक्ष बबुल दुबे के मार्गदर्शन में नए कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही सबको निष्ठा पूर्वक ब्राम्हण समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर पत्रकार अविनाश पांडेय ने भी अपने विचार रखे.
परशुराम सेना के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजेश ने कहा हमारे ब्राम्हण समाज के शिरोमणि भगवान विष्णु के अवतार परशुराम महराज का जन्मोत्सव आज पूरा देश मना रहा है. हमें खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग हमारे संस्थान के साथ जुड़ कर ब्राम्हण समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य कर रहें हैं.
आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्यों का पुष्पगुच्छ व साल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अशोक दुबे, अरविंद उपाध्याय, अरुण मिश्रा, गुलाब दुबे, विनय दुबे,आंनद दुबे,सन्तोष तिवारी,मंगला शुक्ला,चंद्रेश दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे




