Breaking Newsमुंबई

पी डी’मेलो रोड का सौंदर्यीकरण 8  करोड़ रुपए खर्च,रात में रोशनी से चमकेंगी सड़कें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका ने ‘मुंबई सौंदर्यीकरण अभियान’ के तहत बी विभाग में विभिन्न कार्य कर रहा है. पी डीमेलो रोड पर जिनाभाई मूलजी राठौड़ मार्ग जंक्शन से नक्श तक, मैलेट बंदर जंक्शन से कर्नाक बंदर जंक्शन और युसुफ मेहर अली रोड से मस्जिद बंदर स्टेशन तक की स्ट्रीट लाइटों को विभिन्न रंगों  वाली लाइट से सजाई जा रही हैं. इससे मस्जिद बंदर की सड़कें रात में रोशनी से जगमगा उठेंगी. इस कार्यों पर करीब 8 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. (Rs 8 crore spent on beautification of P D’Mello Road, roads will be lit up at night)

‘बी’ विभाग के वार्ड नंबर 223 में  फुटपाथ, ट्रैफिक बाइट, फ्लाईओवर के नीचे खुले स्थलों का सौंदर्यीकरण आदि किए जा रहे हैं. बी विभाग के अंतर्गत आने वाले पी डी मेलो रोड के डिवाइडर की पेंटिंग की जाएगी, जबकि मैलेट बंदर जंक्शन से कर्नाक बंदर जंक्शन और युसुफ मेहर अली रोड से मस्जिद बंदर की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइट्स लगा कर सड़कों को रोशन किया जाएगा. इससे रात में भी सड़कें विभिन्न रंगों की रोशनी से नहाती दिखाई देंगी.

इन कार्यों के लिए बी विभाग ने निविदा जारी कर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के पास भेजा था. अलग-अलग लाए गए तीन प्रस्ताव की लागत 8 करोड़ 40 लाख 87 हजार 996 रुपए है. मनपा आयुक्त ने इसे मंजूरी दे दी है. मुंबई की सुंदरता बढ़ाने और इसे आकर्षक बनाने के लिए ठेकेदार को 90 दिनों के भीतर काम पूरा करना होगा.

मुंबई में होने वाली जी 20 की बैठक से पहले दक्षिण मुंबई के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान जा रहा है. मुंबई में जी 20 परिषद के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को मुंबई की सुंदरता रास आए तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुल 1750 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button