पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते ने दिया अजीत पवार को समर्थन, 50 पदाधिकारियों के साथ शरद पवार समूह से दिया इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.अजीत पवार की एनसीपी से बगावत के कारण पार्टी में दो धड़ों में विभाजित हो गई. कई विधायकों ने अजीत पवार का समर्थन किया है तो वहीं कई विधायक शरद पवार का समर्थन कर रहे हैं. (Former Union Minister Subodh Mohite supports Ajit Pawar, resigns from Sharad Pawar Group along with 50 office bearers)
शरद पवार के मैदान में उतरने के बाद भी पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला जारी है. अब वर्धा जिले में शरद पवार समूह को बड़ा झटका लगा है. वर्धा में एनसीपी कांग्रेस में फूट पड़ गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते ने अपने पचास प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. मोहिते ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह विकास के मुद्दे पर अजीत पवार का समर्थन कर रहे हैं. इसे एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
सुबोध मोहिते ने अपने पदाधिकारियों के साथ NCP से इस्तीफा दे दिया. इससे एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. इस बीच मोहिते के इस्तीफे से यह संभावना जताई जा रही है कि एनसीपी के कुछ और पदाधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन ऐसा होने पर भी कहा जा रहा है कि जिले के मूल एनसीपी पदाधिकारी शरद पवार का साथ नहीं छोड़ेंगे.
अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार एक बार फिर मैदान में उतर आए हैं. शनिवार को उन्होंने छगन भुजबल के गढ़ नासिक जिले के येवला में बैठक की. इस बार उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला. अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने राज्यव्यापी दौरे का ऐलान किया था. पहली बैठक नासिक के येवला में हुई थी.
एनसीपी में अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी में दो फाड़ हो गई है. एनसीपी के कई विधायक अब तक अजित पवार का समर्थन कर चुके हैं. अब शरद पवार गुट के एक और विधायक अजीत पवार के खेमें में चले गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि अकोला विधायक किरण लहामटे और अजीत पवार की कल आधी रात को मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद संभावना है कि धीरे धीरे कई और विधायक अजीत पवार के साथ आ सकते हैं.