Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

डेली 20 हजार केस आने पर मुंबई में लॉकडाउन

महापौर किशोरी पेडणेकर ने लोगों को चेताया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि डेली 20 हजार के मरीजों के आंकड़े तक पहुंचने के बाद मुंबई में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.
महापौर ने चेतावनी दी कि रोज 20 हजार केस आने पर सरकार को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा. उसके अलावा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोई और विकल्प नहीं होगा. महापौर ने कहा कि मुंबई में लॉकडाउन लगा कर लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन लोगों की लापरवाही इसी तरह से जारी रही तो मिनी लॉकडाउन पर विचार करना पड़ेगा.
बीएमसी ने सोमवार को गाइड लाइन जारी कर कक्षा 1 से 9 और 11 के स्कूलों को बंद कर दिया है. बीएमसी ने इमारतों को सील करने वाले नियमों में बदलाव किया है. अब किसी भी इमारत में 20% मरीज मिलने पर ही इमारत को सील किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को 10 दिन अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहना होगा.
कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब एक दिन में सर्वाधिक 11,163 मरीज मिले थे. फिलहाल अभी मुंबई में रोज मिल रहे मरीजों का आंकड़ा 8082 केस आये हैं. महापौर ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button