मुंबई एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश, 20 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया आपदा प्रबंधन का जायजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई सहित आस पास के जिलों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ( Very Heavy rain in Mumbai) के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मनपा आयुक्त डॉ. इकबाल सिंह चहल के निर्देशानुसार, मनपा ने मुंबई के सभी प्रबंधन के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) के लिए कल गुरुवार 20 जुलाई 2023 को छुट्टी घोषित की है. (Heavy rains in Mumbai and surrounding districts, schools to remain closed on July 20)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार शाम मनपा मुख्यालय स्थित आपातकालीन प्रबंधन विभाग पहुंच कर बारिश की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मुंबई, ठाणे पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी में स्कूल कल बंद रहेंगे. शिंदे ने कहा कि बारिश से होने वाली आपदा से निपटने सभी सिस्टम तैयार हैं. सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड पर है. मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ रत्नागिरी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों ने कल छुट्टी की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूरी रात बारिश की संभावना है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के सामने एसटी बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने भी कहा है कि ठाकुरली में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगा कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों. ठाकुरली में स्थानीय गड़बड़ी के कारण चार माह की बच्ची अपने दादा के हाथ से फिसलकर नाले में गिर गई. उसे खोजने के सभी प्रयास असफल साबित हुए.
स्टेशनों से चलाएं बेस्ट,एसटी बसें
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश के कारण लोकल सहित सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं, इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रेलवे स्टेशन के बाहर से बेस्ट बस और एसटी सेवाएं तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर इस समय यात्रियों की भीड़ लगी हुई है. एसटी बसों को सीएसएमटी, भायखला, दादर, घाटकोपर, ठाणे स्टेशनों के बाहर से छोड़ा जाएगा। इसके अलावा चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा, अधेरी और बोरीवली स्टेशनों के बाहर एसटी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.

मेनहोल में लगाएं जाली
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में वर्षा जल चैनलों, सीवेज चैनलों आदि के प्रवेश मार्गों (मैनहोल) पर कवर के नीचे जाल लगाने के निर्देश मनपा प्रशासन को दिए गए हैं. इसके मुताबिक, अब तक निचले इलाकों में करीब 3000 मैनहोल के नीचे जाली लगाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. निर्देश दिया गया है कि शेष स्थानों पर मैनहोल जाली लगाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाये.
सड़कों के गड्ढे जल्द भरें
उन्होंने मुंबई में सड़कों पर गड्ढों की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर गड्ढों को तुरंत भरा जाना चाहिए. किसी भी नागरिक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नवीनतम तकनीक का उपयोग कर गड्ढे भरे जाएं जिससे सड़कों पर यातायात तुरंत शुरू हो सके.