Breaking Newsमुंबई

बेस्ट हड़ताल खत्म यात्रियों को राहत, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कई मांगे मान्य, ठेक ड्राइवर काम पर लौटे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

End of BEST Strike मुंबई. पिछले सात दिनों से वेटलीज बसों के हड़ताली ड्राइवरों की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई. इस बैठक में ठेका कर्मचारियों की अधिकांश मांगों के मान्य कर लिया गया. जिसके बाद आजाद मैदान में अनशन पर बैठी प्रज्ञा खजूरकर ने सभी हड़ताली कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील की. बेस्ट बसों की हड़ताल खत्म होने के बाद लाखों यात्रियों राहत मिली है. (BEST strike ends, relief to passengers, many demands accepted in meeting with Chief Minister, Contract drivers return to work )

मंगलवार को बेस्ट बसों की सातवें दिन हड़ताल के दौरान 551 बसें डिपो से नहीं निकाली गई. हालांकि वेटलीज की 645 बसें चलाई गई. हड़ताल खत्म करने को लेकर सोमवार को पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई थी जिसमें लोढ़ा ने कहा था कि 24 से 48 घंटे के भीतर हड़ताल खत्म हो जाएगी.

हड़ताली ठेका कर्मचारियों की यह मांगे हुई मान्य 

सोमवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ वर्षा बंगले पर कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें वेतन वृद्धि,  साप्ताहिक अवकाश का पैसा भर कर देने, वार्षिक वेतन के साथ अवकाश देने,  वार्षिक बोनस देने, हड़ताल के दौरान 8 दिन वेतन का पैसा देने, मुफ्त बस पास और हड़ताल में अनुपस्थित रहने वाले किसी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री की तरफ से दिया गया है. प्रज्ञा खजूरकर ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग ठेका कर्मचारियों को बेस्ट सेवा में स्थायी तौर पर समाहित करने की थी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि योग्य चर्चा कर अगले कुछ दिनों में इसका हल निकाला जाएगा.

हालांकि अभी तक बेस्ट प्रशासन की तरफ से इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. उपरोक्त मांगे मान्य होने पर कर्मचारियों को इसका भुगतान वेटलीज कंपनियों द्वारा किया जाएगा या बेस्ट पर भार बढ़ेगा.

Related Articles

Back to top button