कंधे पर केसरिया ध्वज, पीठ पर राम मंदिर का बैनर, जय श्री राम का नारा लगाते मुंबई से पैदल रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रही शबनम
बोली, हम भारत की सनातनी मुस्लिम
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन पर 4000 संतों, संन्यासियों, राजनेताओं, देश की प्रमुख हस्तियों को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है. बड़ी संख्या में नागरिक भी वहां पहुंचने वाले हैं. (Saffron flag on the shoulder, banner of Ram temple with slogan of Jai Shri Ram on the back, Shabnam is going on foot from Mumbai to Ayodhya to have darshan of Ramlala)
कंधे पर केसरिया ध्वज, पीठ पीछे बैग पर लटक रहा राम मंदिर की तस्वीर वाला बैनर लटकाए पैदल ही प्रभू श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जा रही एक मुस्लिम महिला ने सबका ध्यान आकृष्ट किया है. महिला का नाम शबनम शेख (Shabnam Shaikh) है. शबनम शेख निर्भय होकर अकेली मुंबई से पैदल अयोध्या रामलला (Ramlala) के दर्शन करने जा रही हैं.
शबनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शबनम शेख कहती हैं वे भारत की सनातनी मुस्लिम हैं. वे मुंबई से पैदल अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रही हैं. वे कहती हैं कि पता नहीं हमें अयोध्या पहुंचने में कितना समय लगेगा,जब भी पहुंचूगी श्री राम के दर्शन करके ही आऊंगी.शबनम बीच बीच में जय श्री राम के नारे भी लगाती हैं. भारत के ऐसे सनातनी मुस्लिम महिला को “इनसाइट न्यूज स्टोरीज” का सलाम 🙏