Breaking Newsक्राइममुंबई

केरल के कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट, मुंबई, दिल्ली हाई अलर्ट पर

ब्लास्ट की जांच के लिए एनआईए, एनएसजी टीम केरल पहुंची

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Kerla Blast मुंबई. केरल के कलामस्सेरी आज सुबह 9.30 बजे  एक कन्वेंशन सेंटर में यहोवा की प्रार्थना सभा के दौरान सिलसिलेवार धमाकों के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi police) मुंबई पुलिस (Mumbai police on High Alert) हाई अलर्ट पर हैं. मुंबई और दिल्ली पुलिस की  भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. (Serial blast in Kerala convention centre, Mumbai, Delhi on high alert)

मुंबई पुलिस के अनुसार त्यौहारी सीज़न, आगामी क्रिकेट मैच, और केरल में में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक सख्त कर दी गई है. इसराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण भारत में यहूदियों सेंटर्स पर हमले होने की चेतावनी के बाद इन दोनों शहरों में पुलिस चौकन्नी हो गई है.

केरल के ईसाई कन्वेंशन सेंटर उस समय सीरियल ब्लास्ट किया गया जब वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. प्रार्थना सभा में करीब 2000 लोग शामिल थे. ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हैं. घायलों में पांच की हालत बहुत नाज़ुक बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं. उनसे इनपुट भी लिया जा रहा है.

कालामस्सेरी जो कि कोच्चि से 10 किलोमीटर दूर है.वहां आयोजित तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आज  आखिरी दिन था. केरल पुलिस ने कहा कि एक तात्कालिक में विस्फोटक उपकरण (IED) का इस्तेमाल कर हमला किया गया. इस ब्लास्ट की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि विस्फोटक टिफिन बॉक्स में रखा गया था.

गृह मंत्री अमित शाह ने  केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनराई से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली.  शाह ने आतंकवाद विरोधी जांच और अभियानों में विशेषज्ञता रखने वाली दो केंद्रीय एजेंसियां एनआईए और एनएसजी ने जांच शुरू करने के लिए  विशेष टीमों को घटनास्थल पर भेजा है.

Related Articles

Back to top button