Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

गोलीबार शिवालिक और प्रेमनगर एसआरए प्रोजेक्ट की समस्या का निकला हल, बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रोजेक्ट में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह निर्माण विभाग को एसआरए पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विलेपार्ले प्रेमनगर में स्लम पुनर्वास स्थल पर अतिक्रमण को तुरंत हटाएं और प्रोजेक्ट में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि  बीएमसी और पुलिस प्रशासन को जागरूक होकर और सामूहिक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में मुंबई में कोई नई झोपड़ियां और अनधिकृत निर्माण न बनें.(  Solution to the problem of Golibar Shivalik and Premnagar SRA project, after the meeting Chief Minister Eknath Shinde gave instructions to the officials)

उन्होंने कहा कि हमने सामान्य और गरीब नागरिकों को घर दिलाने के फैसले लिए हैं.  इसलिए यदि डेवलपर्स अकारण बाधा डाल रहे हैं तो नियमानुसार उन पर भी तत्काल कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री सह्याद्री गेस्ट हाउस में विलेपार्ले प्रेमनगर में स्लम पुनर्वास परियोजना और सांताक्रूज खार पूर्व में शिवालिक वेंचर्स परियोजना के संबंध में शनिवार को आयोजित बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामदास कदम , कुणाल सरमलकर , प्रेमनगर सहकारी गृहनिर्माण समिति के कृष्ण कदम और अन्य प्रतिनिधि , पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर गृहनिर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वल्सा नायर, एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे , मनपा अधिकारी उपस्थित थे.

सीएम ने कहा कि गृह निर्माण विभाग और स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण को प्रेमनगर एसआरए सहकारी हाउसिंग सोसाइटी के पुनर्विकास में तेजी लाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. साथ ही यहां से हटाए गए 1,407 झोपड़ी धारकों में से 850 को पिछले आठ साल से किराया नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि  61 करोड़ रूपये नये निर्धारित विकासकर्ता से नियमानुसार बकाया एवं आगे का किराया प्राप्त किया जाये. बकाया किराया का भुगतान नहीं करने के मामले पर हाईकोर्ट में याचिका की सुनवाई लंबित है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस आर्थिक अपराध शाखा के माध्यम से इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करे क्योंकि ऐसी शिकायतें हैं कि कुछ लोग झोपड़ा वासियों को गुमराह कर उनसे पैसे ले रहे हैं.

खार पूर्व में ट्रांजिट शिविर की कठिनाइयों को दूर करें
सांताक्रूज़ खार पूर्व में गोलीबार क्षेत्र में शिवालिक वेंचर्स द्वारा पुनर्विकास कार्य किया गया है. मुख्यमंत्री ने स्लम पुनर्वास प्राधिकरण को यहां ट्रांजिट कैंप में रहने वाले स्लम वासियों की असुविधाओं को दूर करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि यहां से हटाये गये 7500 झोपड़ी धारकों को नियमानुसार बकाया एवं वर्तमान किराया मिले.

Related Articles

Back to top button