उत्तर प्रदेश

जन जन तक पहुंचाई जा रही पीएम योजनाओं की जानकारी

गोपालापुर, तिलवारी ग्राम पंचायत के नागरिकों को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया सम्मानित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की गांव गांव तक पहुंचाने के लिए बदलापुर के कर्मठ विधायक रमेश चंद्र मिश्र स्वयं मैदान में उतर गए हैं।   ( Information about PM schemes being made available to the public)

मंगलवार को ग्राम पंचायत गोपालापुर, तिलवारी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित होकर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गांव में रहने वाले हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति भेद से उपर उठकर केवल भारत को विकसित देश बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस अवसर पर भारत को विकसित बनाने के सभी ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री सुनील तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षूप्रसाद पाठक, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, साहबलाल चौधरी,सुशील कुमार तिवारी, गोपालापुर ग्राम प्रधान संदीप पाठक, भाजपा संगठक उमाशंकर तिवारी, बजरंगबली मिश्र,  तिलवारी ग्राम प्रधान विनय प्रचेता, जगदंबा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, संतोष दूबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी,नागरिक एवं सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button