Breaking Newsमुंबई

वडाला के कोकरी आगार में पाइप लाइन फूटी, कल शाम से पहले नहीं आएगा पानी, परेशान हुए लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई – सायन कोलीवाड़ा के कोकरी आगार नाके पर दो जलापूर्ति लाइन फूट गई.(Water line Busted in Antophill) मनपा एफ उत्तर विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कर, युद्ध स्तर पर पाइप लाइन की मरम्मत करने का प्रयास कर रहा है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन मरम्मत होने तक सायन कोलीवाड़ा, वडाला आदि में जलापूर्ति बंद रहेगी. (Pipeline burst in Kokri Agar of Wadala, water will not come before tomorrow evening, people worried)

जल विभाग अधिकारी ने बताया कि रावजी गनात्रा मार्ग जंक्शन शेख मिस्री मार्ग, सीजीएस कॉलोनी, कोकरी आगार ,सेक्टर 6 के पास, 600 मिमी और 300 मिमी व्यास की दो पाइप लाइन अचानक फूट गई. इस दौरान लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा.

जल विभाग के चीफ इंजीनियर पुरूषोत्तम मालवदे ने बताया कि 300 मिमी व्यास वाली पाइप लाइन का रिपेयर पूरा हो गया था. उसके बगल में 600 मिमी पुरानी पाइप लाइन लीकेज हो रहा था. अब उसकी भी मरम्मत की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने पाइप फूटने की सूचना मनपा को दी जिसके बाद सप्लाई बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. अधिकारी ने कहा मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. यह कार्य पूरा होने में 30 घंटे का समय लगेगा. तब तक जलापूर्ति बंद रहेगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी 

पाइप की मरम्मत के कारण सीजीएस कॉलोनी, महात्मा गांधी नगर, कोकरी आगर, भारतीय कमला नगर, विजय नगर, संगम नगर, दोस्ती एकर्स, हिम्मत नगर,शांति नगर, आज़ाद मोहल्ला, एंटॉप हिल, वडाला ईस्ट, गणेशनगर, शिवशंकर नगर, दीनबंधु नगर, जय महाराष्ट्र नगर, नेहरू नगर, इंदिरा नगर, वडाला ट्रांजिट कैंप, पंजाबी कॉलोनी, सेवा समिति, म्हाडा कॉलोनी, सायन में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

बीएमसी एफ उत्तर विभाग ने मरम्मत कार्य के दौरान लोगों से सहयोग करने की अपील की है. सहायक।  अभियंता नितिन हवेलीकर ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे के बाद ही जलापूर्ति शुरू की जाएगी. उन्होंने नागरिकों से पानी संभाल कर उपयोग करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button