महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 15.93 प्रतिशत मतदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024 fifth phase voting ) के पांचवें चरण के लिए आज देश की 49 सीटों समेत महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोट डाले जाले जा रहे हैं. यह महाराष्ट्र में अंतिम चरण है. राज्य में अंतिम चरण में नासिक, धुले, डिंडोरी, पालघर, ठाणे, कल्याण, उत्तर मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर पूर्व मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई और दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्रों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. (15.93 percent voting on 13 seats in Maharashtra)
धुले- 17.38 फीसदी
डिंडोरी- 19.50 प्रतिशत
नासिक – 16.30 प्रतिशत
पालघर- 18.60 फीसदी
भिवंडी- 14.89 फीसदी
कल्याण- 11.46 फीसदी
ठाणे – 14.86 प्रतिशत
मुंबई उत्तर – 14.71 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पश्चिम – 17.53 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पूर्व – 17.01 प्रतिशत
मुंबई उत्तर – मध्य – 15.73 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण-मध्य- 16.69 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण – 12.75 प्रतिशत




