पीएम मोदी पर टिप्पणी, मरियम शिउना सहित मालदीव के तीन मंत्री निलंबित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मालदीव सरकार की मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में मालदीव सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. (Maldive minister sespended) मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया गया है. मालदीव सरकार के प्रवक्ता मंत्री इब्राहिम उलिल ने इस संबंध में जानकारी दी है. (Hate Speech agenst PM Modi, three Maldivian ministers including Maryam Shiuna suspended)
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद रोलिह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. रोलिह ने कहा कि वह मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ इस्तेमाल की गई नफरत भरी भाषा की निंदा करते हैं. भारत मालदीव का घनिष्ठ मित्र है. इससे पहले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने कहा था मालदीव सरकार की मंत्री का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में की गई टिप्पणी भयावह है. भारत मालदीव की सुरक्षा के अहम मित्र और साझीदार है. मंत्री को ऐसे टिप्पणियों से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती पर इस तरह की टिप्पणियों का नकारात्मक असर हो सकता है. नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लक्षद्वीप का दौरा किया था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं. इसके बाद मालदीव में नई सरकार के नेताओं ने इस पर विवादित टिप्पणियां कीं. इससे दोनों देशों के बीच माहौल गरमा गया है. मालदीव सरकार ने इस पर अपना आधिकारिक रुख घोषित कर दिया है.
मालदीव के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीयों का रोष देख कर मालदीव सरकार घुटनों पर आ गई. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी मालदीव सरकार के मंत्रियों के बयानों पर मालदीव सरकार से कड़ी आपत्ति जताई थी. दोनों देशों के बिगड़ते संबंधों को देखते हुए अब मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को हटा दिया है.
यह एक त्रासदी है कि भारत जैसा महाद्वीपीय देश भारतीय उपमहाद्वीप और श्रीलंका, मालदीव जैसे छोटे द्वीप देशों के पर्यटन की नकल करके लाभ कमाने की कोशिश कर रहा है। यह भी दावा किया गया कि मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव को नुकसान होगा