Breaking News

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भगदड़

एक कार्यकर्ता घायल, अस्पताल में भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) की भारत जोड़ी यात्रा ( Stampede in Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra Vashim) का आज नौवां दिन है और यह यात्रा वाशिम जिले में प्रवेश कर चुकी है. सुबह यात्रा के लिए जुटी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. जिसमें एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

राहुल गांधी की यात्रा वाशिम पहुंच चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्रा वाशिम जिले के राजगांव  इलाके में पहुंची तो अधिक भीड़ होने के कारण मची भगदड़ में एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह विदर्भ पहुंच गई. नक्सली विरोधी आंदोलन की हिट लिस्ट में शामिल नक्सल विरोधी बल निर्माता छबिंद्र कर्मा आज अपने सुरक्षाबलों के साथ यात्रा में शामिल हुए हैं. राहुल गांधी और मैंने देश के लिए अपना परिवार खो दिया है. देश में डर का माहौल है. लेकिन मैं किसी से नहीं डरता. कर्मा ने विश्वास जताया कि यात्रा को लोगों का समर्थन मिलने से अब बदलाव आएगा.

Related Articles

Back to top button