Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य
मुंबई में कोविड 19 के नये वेरिएंट जेएन.1 की दस्तक, सोमवार को मिले 23 मरीज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वेरिएंट जेएन.1 (Covid jn.1 Varient) की मुंबई में भी दस्तक हो गई है. सोमवार को आई जिनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. कोरोना मरीजों के नमूनों की जिनोम सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 21 मरीज जेएन.1 से संक्रमित पाए गए. ( JN.1 Covid virus knocks in Mumbai 23 patients Found on Monday)
बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार नये वेरियंट्स के संक्रमित मरीजों में 19 मुंबई के हैं और दो मरीज मुंबई के बाहर के हैं. अधिकारी ने कहा कि सभी मरीजों में वायरस का लक्षण हल्का हैं. दो मरीज अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. सभी मरीज स्वस्थ्य हैं और वायरस से उबर रहे हैं. मरीजों में 8 महिला और 11 पुरुष हैं. मरीजों को दिसंबर महीने कोरोना के लक्षण पाए गए थे. सोमवार को जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सभी जेएन.1 से संक्रमित हैं.
सोमवार को मुंबई में कोरोना के 23 मरीज मिले. जिसमें से केवल एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिसंबर से 8 जनवरी के बीच कुल 394 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें 37 को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी. वर्तमान में 166 सक्रिय मरीज हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 8262 लोगों की जांच की गई है.