Breaking Newsएमएमआर

मीरा रोड दो समुदायों के बीच झड़प, अब तक 13 गिरफ्तार, दंगाइयों पर लगी 307 जैसे गंभीर धारा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे – जिले के मीरा रोड (Mira Road) नवानगर इलाके में श्रीराम यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह यात्रा जब मुस्लिम बहुल इलाके नवा नगर में पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के युवकों ने यात्रा पर पथराव  वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कार में में बैठे लोगों पर चाकू तलवार से हमला करने का आरोप लगाया गया है. इस हमले में 10 से अधिक लोग घायल हैं जिन्हें भायंदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने श्री राम यात्रा पर हमला करने वालों पर भादवि के तहत 307,153 ए, 295 ए 341, 141, 143, 149, 427 के तहत मामला दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.(There was an attack on Shri Ram Yatra late night in Nava Nagar of Mira Road, FIR registered under sections like 307 and inciting riots)
 
सनातन यात्रा के दौरान हुए बवाल के समय पुलिस बहुत कम संख्या में उपस्थित थी. हालांकि इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर वहां पर पुलिस ने मार्च किया जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई.  वाहनों पर हमला करते और  धर्म ध्वज को खींच कर भूमि पर फेंकते वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस दौरान आरोपी यात्रा में शामिल लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इससे मीरा भायंदर में  रात भर भारी तनाव की स्थिति रही.
 
हालांकि देर रात सनातन समाज के लोगों के भी इकट्ठा होने पर प्रति उत्तर देने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया. भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने कहा कि अब यहां पर शांति है. मीरा भायंदर भाजपा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने दंगाईयों को  जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button