दिल्ली
जानिए कब ले सकेंगे कोरोना का बूस्टर डोज?
स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर बुजुर्गों को दी जा रही बूस्टर डोज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद देश भर के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगना शुरु हो गया है. कोरोना की तीसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद ज्यादातर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने एक भी डोज नहीं ली है. अधिकांश लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि उन्हें कोरोना की दूसरी डोज कब मिलेगी. तो यह जान लें कि कोरोना की दूसरी डोज लेने के 39 सप्ताह अथवा 9 महीने के बाद बूस्टर डोज लिया जा सकता है. इसलिए जो लोग किसी बीमारी से पीडित हैं वे टीका केंद्र पर जाने से पहले अपने दूसरे डोज की तारीख अवश्य देख लें नहीं तो उन्हें वापस लौटना पड़ सकता है.
दूसरे और बूस्टर डोज के बीच 9 महीने का अंतर होने के बाद ही तीसरा डोज लिया जा सकता है. यह भी जानना आवश्यक है कि यदि दूसरा डोज लेने के बाद कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो बूस्टर डोज लेने की अवधि बढ़ कर 12 महीने हो जाएगी. इस समय बूस्टर डोज लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई अवधारणा नहीं रखी गई है. टीकाकरण केंद्र पर जाकर सीधे वैक्सीन ली सकती बशर्ते कतार नहीं लगी हो. अन्यथा कतार में लग कर समय नष्ट करना पड़ेगा.




