Breaking Newsमुंबई

घाटकोपर होर्डिंग हादसा: 2 और शव मिले, बचाव कार्य पूरा

मनपा आयुक्त ने कहा तय मानक के विरुद्ध लगाई गई सभी होर्डिंग्स पर होगी कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Ghatkopar Hording Collapse: मुंबई. घाटकोपर में होर्डिंग आपदा में बचाव कार्य आखिरकार पूरा हो गया है. इस हादसे में कुल 16 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए हैं.  बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी( Bhushan Gagrani)  ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य आज पूरा हो गया है. पिछले तीन दिनों से सेंसर और डॉग टीमें एनडीआरएफ की मदद से होर्डिंग्स के ढेर के नीचे फंसे किसी भी व्यक्ति की तलाश कर रही थीं. (Ghatkopar hoarding incident: 2 more bodies found, rescue operation completed)

भूषण गगरानी ने बताया कि इस हादसे में दुर्भाग्यवश 16 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू अब पूरा हो गया है. देर रात दो और शव बरामद हुए हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मुंबई मनपा, मुंबई पुलिस, एमएमआरडीए, एनडीआरएफ, महानगर गैस ने समन्वय बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया है. दुर्घटनास्थल पर पूरी जांच की गई है, इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है. अब होर्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.
मुंबई में अनाधिकृत होर्डिंग्स के मामले में कार्रवाई की गई है. होर्डिंग्स के लिए निर्धारित मानकों का पालन किया जाए. इनकी फुटिंग, वेंटिलेशन के लिए सभी मानक तय कर दिए गए हैं. उनका पालन करना चाहिए. रेलवे को भी इन मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य है. होर्डिंग लगाते समय अनुमति लेनी होगी. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जो प्राधिकरण यह मानते हैं कि उन्हें होर्डिंग्स लगाने के लिए बीएमसी की अनुमति की जरूरत नहीं है उन्हें मैं बता दूं कि मुंबई की सीमा में मनपा से अनुमति लेना जरूरी है.
गुरुवार सुबह घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त ने कहा कि मुंबई में लगी सभी होर्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट बीएमसी को देना होगा. उन्होंने कहा कि हमने  रेलवे को भी आदेश दिया है कि नियमों और मानकों के विरुद्ध अधिक साइज की सभी होर्डिंग्स को निकाले. उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर की मजबूती का सार्टिफिकेट भी सभी एजेंसियों को देना होगा. घाटकोपर होर्डिंग्स में जिसने स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी की रिपोर्ट दिया था उसे भी नोटिस जारी की सफाई मांगी गई है.

Related Articles

Back to top button