भाजपा कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर लगी मुहर, तीन बजे राज्यपाल के पास जाएगा प्रतिनिधि मंडल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल और कोर कमेटी बैठक में आज देवेन्द्र फडणवीस को भाजपा गुट नेता चुना गया है. मुख्यमंत्री के लिए फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई. आज शाम महायुति का एक प्रतिनिधि मंडल राजभवन जाकर राज्यपाल को सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगा. गुरुवार को आजाद मैदान में शपथग्रहण समारोह मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस अवसर पर देश पर के कई नेता उपस्थित रहेंगे. (Devendra Fadnavis’ name approved in BJP core committee meeting, delegation will go to the Governor at 3 o’clock)
मुख्यमंत्री के साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. देवेन्द्र फडणवीस देर रात कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. उसके बाद वे उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार हो गए. अजीत पवार भी पहले की तरह नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.
कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ करीब 20 मंत्री भी पद गोपनीयता की शपथ लेंगे. आज सुबह भाजपा की कोर कमेटी बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई.
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, वह 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तकनीकी तौर पर दोबारा 3 दिन के मुख्यमंत्री रहे. बाद में एकनाथ शिंदे सरकार में देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री रहे.
चंद्रकांत पाटिल ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने अनुमोदन किया. उसके बाद सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया गया. खासबात यह रही की संपूर्ण प्रक्रिया को लाइव किया गया.




