
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
CIDCO Lottery 2022 : नवी मुंबई में घर लेने के की चाहत रखने वाले नागरिकों के लिए सिडको 5730 घरों की लॉटरी निकालेगी. आज से घरों के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरु किए जाने की घोषणा नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने की.
CIDCO सामान्य लोगों को सस्ती कीमत में घरों लॉटरी निकालेगा. सिडको निर्मित घर कलंबोली, तलोजा और द्रोणागिरी में हैं. सिडको की यह ‘महागृहनिर्माण’ योजना है. यह घर अतिनिम्न और निम्न वर्ग के लिए है. खारघर, कलंबोली, तलोजा, द्रोणगिरि में बने घरों की लॉटरी 26 जनवरी 2022 की सुबह 11 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी गई. आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2022 को रात 8 बजे तक है. सिडको की इस वेबसाइट https://lottery.cidcoindia.com/App/ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. 27 जनवरी 2022 गुरुवार दोपहर 12 बजे तक आवेदन भरा जा सकेगा. जबकि ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी रात 11.59 बजे तक होगा.




