Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्रमुंबई

सिडको निकलेगी 5730 घरों की लॉटरी

25 आवेदन भरने की आखिर तारीख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

CIDCO Lottery 2022 : नवी मुंबई में घर लेने के की चाहत रखने वाले नागरिकों के लिए सिडको 5730 घरों की लॉटरी निकालेगी. आज से घरों के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरु किए जाने की घोषणा नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने की.

CIDCO  सामान्य लोगों को सस्ती कीमत में घरों लॉटरी निकालेगा.  सिडको निर्मित घर  कलंबोली, तलोजा और द्रोणागिरी में हैं. सिडको की यह ‘महागृहनिर्माण’ योजना है. यह घर अतिनिम्न और निम्न वर्ग के लिए है. खारघर, कलंबोली, तलोजा, द्रोणगिरि में बने घरों की लॉटरी 26 जनवरी 2022 की सुबह 11 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी गई. आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2022 को रात 8 बजे तक है. सिडको की इस वेबसाइट  https://lottery.cidcoindia.com/App/ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. 27 जनवरी 2022  गुरुवार दोपहर 12 बजे तक आवेदन भरा जा सकेगा. जबकि ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी रात 11.59 बजे तक होगा.

 5730 घरों में से 1524 घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए उपलब्ध होगा.
4206 घर सर्वसामान्य लोगों के लिए निर्धारित किया गया है. घरों की कीमत सि डको के वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
म्हाडा भी निकालेगी 4 हजार घरों की लॉटरी
 मुंबई में घर की तलाश करने वाले नागरिकों के लिए भी म्हाडा 4000 घरों की लॉटरी निकालेगा लेकिन इसके लिए जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा. म्हाडा के घर वन बीएचके रहेंगे. 
 इसमें अतिनिम्न आय वर्ग के लिए लगभग 2000 घर रहेंगे. गोरेगांव पहाडी में इन घरों की कीमत 22 लाख होगी. अन्य वर्ग के लिए उन्नत नगर में घर उपलब्ध रहेंगे.

Related Articles

Back to top button