Breaking Newsमुंबई
13 मिनट में तय होगी मुंबई से नवी मुंबई एयरपोर्ट की दूरी
जल्द शुरु होगी वाटर टैक्सी सेवा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Taxi: मुंबई से लेकर नवी मुंबई तक होने वाले ट्रैफिक जाम ( Traffic Jam In Mumbai ) से छुटकारा दिलाने के समुद्र और नदियों में जल यातायात विकसित किया जाएगा. इससे मुंबई से बेलापुर, नेरुल, जेएनपीटी,नवी मुंबई एयरपोर्ट की दूरी मात्र 13 मिनट में पूरी की जा सकेगी. यह कहना है केंद्रीय सड़क यातायात मंत्री नितिन गडकरी ( Centrale Road, Transporte Minister Nitin Gadkari ) का. वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. गडकरी ने कहा कि वाटर टैक्सी सेवा ( Water Taxi Service In Mumbai ) शुरु होने के बाद माध्यमातून दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई एयरपोर्ट ( New Mumbai Airport ) तक 13 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.
गडकरी ने कहा कि मुंबई में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए वाटर टैक्सी उत्तम पर्याय है. जल यातायात के लिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के सर्वे की गई रिपोर्ट का प्रस्ताव भी तैयार है. नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद जलमार्ग से एयरपोर्ट आने जाने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी. गडकरी ने कहा कि इसी तरह मुंबई के सभी समुद्री किनारों पर वाटर टैक्सी शुरु होती है, तो सड़क और रेल यातायात में 2 घंटे सफर करने वाले यात्री वाटर टैक्सी का उपयोग करने लगेंगे. इससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण दोनों से छुटकारा मिल जाएगा. गडकरी ने कहा कि सिडको ने वाटर टैक्सी के लिए टर्मिनल का निर्माण कर रहा है.
एमएमआर क्षेत्र से मुंबई पहुंचने के सुबह और शाम सभी मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. सड़क ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण पूरक जल यातायात को बढ़ावा दिया जाएगा.वाटर टैक्सी और रो-रो बोट सेवा शुरु करने की घोषणा वर्षों पहले की गई थी. रो -रो बोट सेवा शुरु हो गई है. भाऊका धक्का और अलीबाग के बीच रो-रो सेवा चल रही है. मुंबई में वाटर टैक्सी भी आ गई है जिसे जल्द शुरु किया जाएगा.