महाराष्ट्रमुंबई
धारावी मर्डर केस में 7 आरोपी गिरफ्तार,
मर्डर के लिए कोलकाता, अलीगढ़ से लाये गए हथियार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Dharavi Murder Case :मुंबई . धारावी वर्चस्व स्थापित करने के 12 फरवरी को हुई फायरिंग में आमिर अनीस खान पर 8 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. परिमंडल 5 के डीसीपी प्रणय अशोक Dcp Prant Ashok) ने बताया कि आमिर खान की हत्या के लिए कोलकाता और अलीगढ़ से हथियार लाये गए थे.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई थी जिसमें से एक टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक माली और दूसरी टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव कर रहे थे. गोली चलाने के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे. बिना किसी सुराग के पुलिस की टीम उनके सोशल एकाउंट के जरिए उन तक पहुंची.
आरोपियों में एक अभी हाल ही जेल से छूटकर आया, कलीम रऊफ सैयद है जो धारावी में अपने गैंग का वर्चस्व कायम करने के लिए अपने गुर्गों से यह सनसनीखेज हत्या करवाई थी. दिनदहाड़े हत्या का मकसद लोकल अपराधियों में खौफ भरना था.गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है जो ड्रग्स का व्यवहार करती है. कलीम को सूरत से गिरफ्तार किया गया है. 4 आरोपी धारावी के रहने वाले हैं. 2 वडाला में रहते हैं. इनको सूरत, मुंब्रा, कुर्ला से गिरफ्तार किया गया है.
…..और ‘कंपनी’ का हो गया सफाया
पुलिस के अनुसार धारावी में ‘कंपनी’ नाम से गैंग बना कर अपराध किया जाता था. इस गैंग का सरगना मोका (MCOC)अपराधी है जो ड्रग्स केस में अभी आर्थर रोड जेल में बंद है. मुख्य आरोपी ने एक महीना पहले जेल में ही इस हत्या की साजिश रची थी. आमिर खान की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह ड्रग्स के धंधे की शिकायत करता था. आमिर को मारने के लिए कोलकाता और आलीगढ़ से हथियार लाये गए थे. पुलिस ने कंपनी के सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरी कंपनी को खत्म करने का दावा किया है.
पुलिस ने इस अपराध में उपयोग किए हथियार भी बरामद किए हैं जिसमें 2 पिस्टल, 1देशी कट्टा, 15 राउंड लाइव कारतूस, 2 चॉपर, 1 कोयता और मोटरसाइकिल शामिल है.