Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

दुनिया के किसी देश की हैसियत नहीं कि वह भारत की तरफ आंख उठाकर देख सकें: राजनाथ सिंह

पूरे विश्व में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022:जौनपुर  के मल्हनी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पी सिंह  के चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि आज दुनिया के किसी देश में इतनी हैसियत नहीं कि वह भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके. सिंह ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी ने हमसे बेहतर यूपी की सरकार चलाई है.
       राजनाथ ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया के किसी देश की हैसियत नहीं है कि वह भारत की तरफ आंख उठाकर देख सकें. उन्होंने कहा कि मैं किसी  प्रधानमंत्री की आलोचना नही करता क्योंकी प्रधानमंत्री एक संस्था होता है. भारतीय जनता पार्टी आप के भरोसे को टूटने नही देगी. हमारी पार्टी का कोई एक व्यक्ति वायदा करें तो भले ही वह पूरा न हो लेकिन पार्टी कहेगी तो जरूर पूरा होगा. क्योंकि हमारी पार्टी जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए था. पाकिस्तान, अफगानिस्तान या दूसरे देशों में जो हिन्दू, सिख, ईसाई जो जिल्लत भरी जिंदगी जीते हैं, उनके लिए हमने नागरिकता कानून बनाया. जिससे कोई भी भारत में आना चाहता है तो आ सकता है उसे भारत की नागरिकता दी सके. राजनाथ सिंह ने कहा योगी सरकार में गुन्डे माफिया जेल में है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापति किया है. पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, आज भारत दुनिया के मंचो में जब कुछ बोलता है तो दुनिया सुनती है, की भारत क्या बोल रहा है. दुनिया की कोई ताकत नहीं जो भारत को आंख दिखा सके. हम भारत का मस्तक कभी झुकने नही देंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की ताकत बढ़ी है.यह गौरव करने की बात है. अब हम बार्डर पर वार करने वालों का मुंहतोड़ जबाब दे रहे है, जरूरत पड़ने पर बार्डर उस पार जाकर हम उनको सबक सिखा रहे हैं.
       उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुये जनता से पूछा कि  आप लोगन के इकरे पहिले कबहूं एतना  खाद्यान मिला रहा कि खाए के बाद बेचे भी रहे.  आज सीधे आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा है, इसके पहले केंद्र से एक रुपया चलता था तो आपके पास  10 पैसा पहुंचता था. यह हम नही कह रहे हैं, यह तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था. इसके पहले पूर्व मंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह और मल्हनी प्रत्याशी के पी सिंह ने जनता को
संबोधित किया.

Related Articles

Back to top button