Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षा विभाग की गंदगी दूर करने ‘ऑपरेशन कायाकल्प’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. इंटरमीडिएट परीक्षा के समय लीक हुए अंग्रेजी प्रश्नपत्र के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए विभाग में व्याप्त गंदगी दूर करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों को आच्छादित करने के लिए कहा है.

इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालयों की सांठगांठ के कारण ही पेपर लीक के मामले सामने आते हैं. विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंदगी को दूर किये पेपर लीक की घटनाओं को रोकना कठिन लग रहा है.

इससे पहले टीईटी परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हो गया था. अभी हाल ही में हुई इन दो घटनाओं ने सरकार को कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य किया है. विद्यालयों में व्याप्त गंदगी को किस तरह दूर किया जाएगा सकी जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों पर डाली गई है. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विभाग से लेकर विद्यालयों और दलालों पर भी सख्त कार्रवाई हो सकती है.

स्मार्टफोन, लैपटॉप वितरण की तैयारी 

अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, लैपटॉप वितरण की तैयारी तेज करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा सांसद, विधायकों की उपस्थिति में ही  छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button