Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

सत्ता चाहिए तो मैं साथ आता हूं…. ठाकरे

परिवार को क्यों घसीटते हो: उद्धव ठाकरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भाजपा को जम कर लताड़ लगाई. ठाकरे ने कहा कि तुम्हे सत्ता चाहिए, तो मैं साथ में आता हूं. मैं सबके सामने कहता हूं कि मैं तुम्हारे साथ आता हूं, लेकिन तुमने परिवार की बदनामी की है. क्या हमने आपके परिवार को बदनाम किया? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से कहा- अगर तुम्हारी जान इतनी जल रही है तो मुझे जेल में डाल दो, मर्द हो तो मर्द की तरह लड़ो. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानसभा में अपने भाषण के  दौरान भाजपा लताड़ा.

सुबह की सत्ता मिलती तो ये गोद में होते

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब भ्रष्ट हैं, दाऊद के आदमी हैं, सुबह की सत्ता का प्रयास सफल होता तो यही नवाब मलिक और अनिल देशमुख आपकी गोद में नहीं बैठे होते? सत्ता नहीं मिली तो आप हमारे परिवार को बदनाम कर रहे हैं जो कि निंदनीय है. मर्द हो तो मर्द की तरह सामने लड़ो सत्ता का दुरुपयोग कर सामने आते हो. ठाकरे ने कहा कि शिखंडी में लड़ने की ताकत नहीं थी, उसे आगे कर युद्ध लड़ा गया. लेकिन यहां तो पता ही नहीं चल रहा है कि कौन शिखंडी है और मर्द कौन. कौन किसे आगे कर लड़ रहा है. हिम्मत है तो आमने- सामने लड़ो, कायरों की तरह क्यों लड़ते हो.

पेन ड्राइव जमा करने की जरुरत नहीं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह महाराष्ट्र है. धृतराष्ट्र नहीं. मैं इसलिए यह बोल रहा हूं क्योंकि मुझे डर नहीं लगता है. इससे कुछ नहीं होगा. यह अवसर है, अवसर को स्वर्ण बनाने का. कोई सुझाव हो तो बताएं, कोई दोषी हो तो बताएं, हम कार्रवाई करेंगे. लेकिन आप सत्ता चाहते हैं, इसलिए आप परिवार पर दबाव नहीं डाल सकते, जमानत नहीं दिलाना चाहते.  तुम्हें केवल सत्ता चाहिए. मैं आपको बता दूं, सबके सामने कहता हूं आपके साथ हूं.पेन ड्राइव जमा न करें, आपको पेन ड्राइव की जरूरत नहीं है. आपका मुझसे कोई विवाद है तो मुझे जेल में डाल दो. अगर हमने किसी के परिवार को बदनाम किया है, तो मुझे जेल में डाल दो. खुलासे करने से कोई फायदा नहीं है. अगर इतनी जान जल रही हैं तो मुझे जेल में डाल दो, मैं तैयार हूं,

मुख्यमंत्री के पास नकली बम : फडणवीस   

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण का विधानसभा में  जवाब देते हुए  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेैँने जितने भी मुद्दे उठाए उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया गया. रानीबाग घोटाला,साल्ट लैंड पर पार्क बनाने का मामला, कोविड में खरीदारी का घोटाला जैसे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. सिर्फ नकली बम चला रहे हैं. इस समय रुस और यूक्रेन में लडाई चल रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति नाटो से मदद मांग रहे हैं.  जेलेंस्की को नाटो से मदद मांगने की जगह  हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मदद मांगनी चाहिए थी. हमारे मुख्यमंत्री के पास ऐसा हथियार है जो सभी हथियारों पर भारी है वह है नकली बम. फडणवीस ने कहा कि कभी कभी सरकार चलाने के लिए उन चीजों को समर्थन देना पड़ता है जाे दिमाग में नहीं होता है. फडणवीस ने कहा कि हमारे एक भी सवालों का जवाब नहीं मिलने के कारण हम विधानसभा का बहिष्कार  करते हैँ. 

Related Articles

Back to top button