महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने जरुरतमंदों को बांटे छाते
भाजपा नगरसेविका प्रीती साटम के जन्मदिन पर छातों का वितरण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भाजपा पूर्व नगरसेविका प्रीति साटम के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ के हाथों छातों का (Maharashtra BJP Vice President Chitra Wagh distributed umbrellas to the needy) वितरण किया गया. वार्ड क्रमांक 54 की ओर से 5 जुलाई को गोरेगांव पूर्व के लैंडमार्क हॉल गोकुलधाम में जरूरतमंद महिला सुरक्षा गार्डों एवं गृहणियों को छाते का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा ताई वाघ मौजूद रहीं. इस अवसर पर 500 से अधिक महिलाएं एवं नागरिक मौजूद थे.
इस अवसर पर चित्रा वाघ ने अपने संबोधन में कहा कि मैं प्रीति साटम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं. वाघ ने प्रीती साटम की तरफ से वार्ड में किए गए कार्यो की सराहना की. चित्रा वाघ ने कहा कि जन प्रतिनिधि के रूप में उनके काम और लोगों के लिए उनके संघर्ष से मैं भलीभांति परिचित हूं. तेज बरसात में भी इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों एवं महिलाओं की उपस्थिति प्रीती के कार्य और लोकप्रियता को दर्शाता है.
चित्रा वाघ ने प्रीति साटम से कहा कि आपका भविष्य उज्ज्वल है यह मुझे विश्वास है. मैं तुम्हारी बड़ी बहन के रूप में हमेशा साथ रहूंगी. इस अवसर पर वार्ड के कई गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों ने पूर्व नगरसेविका प्रीति साटम का सम्मान किया.