यूपी में अंग्रेजी का पेपर लीक, परीक्षा रद्द
पुलिस जगह जगह मार रही छापा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ.उत्तर प्रदेश में में चल रहे इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने के कारण अंग्रेजी पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गई. (English paper leak in UP, exam canceled)उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 24 जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है.मामले का खुलासा तब हुआ जब एक प्रधान के घर परीक्षा दे रहे रहे 9 छात्रों सहित प्रधान को पुलिस ने हिरासत में लिया है.पे
पेपर लीक मामले में बलिया DIOS सस्पेंड
पर लीक मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.बलिया के DIOS को सस्पेंड कर दिया गया है.सीएम योगी के कहा दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने शासनादेश जारी कर कहा कि 30 मार्च को बलिया जनपद में दूसरी पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई,डी तथा 316 ई,आई प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका में 24 जनपदों में हो रही दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त की जाती है. एसीएस होम अविनाश अवस्थी ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.परीक्षा लीक की सूचना मिलने के बाद यू पी एटीएस हरकत में आकर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस जगह-जगह छापा मारकर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
इन जिलों में रद्द हुआ पेपर
1आगरा 2- मैनपुरी 3- मथुरा 4- अलीगढ़ 5- गाजियाबाद 6- बागपत 7- बदायूं, 8- शाहजहांपुर, 9- उन्नाव,10- सीतापुर, 11- ललितपुर,12- महोबा, 13- जालौन,14- चित्रकूट, 15- अम्बेडकरनगर, 16- प्रतापगढ़, 17- गोंडा, 18- गोरखपुर, 19- आजमगढ़, 20- बलिया, 21- वाराणसी, 22- कानपुर देहात, 23- एटा, 24- शामली,