Breaking Newsमुंबई

वायरस नहीं मायावी राक्षस है कोरोना, नये वेरिएंट की चेतावनी

600 बार बदल चुका है अपना रुप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.पिछले दो वर्ष से पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस है कि मायावी राक्षस वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ गए हैं. कोविड 19 वायरस अब तक 600 बार अपना रुप बदल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने एक बार फिर कोरोना वायरस के EX वेरिएंट से दुनिया को आगाह किया है.
 डब्ल्यूएचओ ने कहा कि EX वेरिएंट पहली बार 19 जनवरी को ब्रिटेन में पाया गया था. इससे ठीक पहले डेल्टा और ओमिक्रॉन के मिलावटी रुप डेल्टाक्रॉन से पूरी दुनिया परेशान है अब EX वेरिएंट के कारण हलचल मच गई है. EX का संक्रमण BA.2 से 10 गुना अधिक तेजी से फैलता है.
ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी की शोध में हुआ खुलासा
 डब्लूएचओ के अनुसार अब तक कोरोना के तीन हाईब्रिड वेरिएंट मिले हैं जिनमें सबसे पहले XD वेरिएंट , उसके बाद XF और अब EX वेरिएंट मिला है. इसमें पहला और दूसरा वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन से तैयार हुआ था जबकि तीसरा वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट हाईब्रिड स्ट्रेन है. ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी की शोध में इसका खुलासा हुआ है.
EX वेरिएंट BA.2 से 10 गुना तेजी से संक्रमण फैलाने वाला
 XD फ्रेंच डेल्टा प्रकार X BA.1 वंशज का सबसे नवीनतम है. उसमें भी BA.1 स्पाईक प्रोटीन डेल्टा का जिनोम है. इसमें 10 सिक्वेंस शामिल हैं. XE ब्रिटिश डेल्टा BA.1×BA.2 वंशज के हैं. वेरिएंट XF  ब्रिटिश डेल्टा + BA.1का है. अभी पाया गया XE वेरिएंट BA.1और BA.2 में स्पाइक और स्ट्रक्चरल का पांचवां प्रकार है. कोविड के अब तक 600 प्रकार दर्ज किए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि EX वेरिएंट BA.2 से 10 गुना अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाला वायरस है. इस वेरिएंट के बारे अभी अधिक शौध नहीं किया गया है. शोध के बाद पता चलेगा कि इस कितना खतरा बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button