Breaking Newsठाणेमहाराष्ट्र

राज ठाकरे ने फिर दी चेतावनी

3 मई तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर नही हटे तो...

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज चेतावनी दी कि यदि 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर नहीं हटे तो  मनसे अपने स्टाइल में मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई करेगी. राज ठाकरे के निशाने पर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के नेता थे जो मस्जिदों पर लाउड स्पीकर लगाने का समर्थन कर रहे हैं. राज ठाकरे ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से कहा रहा हूं कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाया जाना चाहिए. सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज पढ़ने की क्या जरुरत है. नमाज पढ़ना है तो अपने घर में पढ़ो.
राज की सभा में जुटी भारी भीड़ 
राज ठाकरे की सभा में भारी भीड़ जुटी थी. शिवसेना के युवा नेता पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और राकां के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मनसे को खत्म पार्टी बताया था. राज ने उनको भी जावाब देते हुए कहा कि जो कहते हैं कि मनसे खत्म हो गई है उन्हें आज यहां आकर देखना चाहिए कि मनसे खत्म हो गई है क्या. राज ने जयंत पाटिल को जंत पाटिल नाम दिया.
  मोदी रोकें जनसंख्या विस्फोट
 राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग किया कि देश में समान नागरिकता कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करें. जनसंख्या की स्थिति भयावह होती जा रही है. अभी इस पर रोक नहीं लगाई गई तो देश टूट जाएगा.
 रांका नेताओं को किया लक्ष्य
 राज ठाकरे अपने भाषण में रांका नेताओं को लक्ष्य बनाकर कर हमले किये. नववर्ष पर लाउड स्पीकर हटाने के राज ठाकरे के भाषण पर रांका और शिवसेना की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. उसी का जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ईडी के कारण हमने ट्रैक बदल दिया है. ठाकरे ने कहा कि हमें ईडी के कारण ट्रैक बदले की जरूरत नहीं है. हमें जिन विषयों का विरोध करना था हमने किया है. प्रधानमंत्री का भी विरोध किया है. जरुरत पड़ी तो फिर करुंगा. 370 कानून हटाने पर सबसे पहले हमने ट्वीट कर अभिनंदन किया था. मोदी प्रधानमंत्री बने यह कहने वाला पहला व्यक्ति मैं ही था.
 पवार नाटकीय आदमी
राज ठाकरे ने कहा कि ईडी की नोटिस मिलने पर शरद पवार ने कितना नाटक किया था. ठाकरे ने पवार को नाटकीय आदमी बताया. उन्होंने कहा कि  ईडी की नोटिस की मैं परवाह नहीं करता हूं. राज ठाकरे ने तीन वीडियो फुटेज दिखाए जिसमें उन्होंने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं. ठाकरे ने कहा कि अभी रमजान चल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि 3 भी के बाद  राज्य सरकार ने सभी मौलानाओं को बुलाकर मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर नहीं हटवाये तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व का मुद्दा हम आज नहीं उठा रहे हैं.
हिंदुत्व का मुद्दा पुराना
ठाकरे ने सवाल किया कि पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किसने किया था? रांका मंत्री जितेंद्र आव्हाड पर निशान साधते हुए कहा कि मुंब्रा में आतंकवादी मिलते हैं तो उस्तरा कैसे मिलेगा. रजा अकादमी ने आजाद मैदान में पत्रकारों कु गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे. पुलिस वालों के साथ बदतमीजी की थी. उस पर किसी ने कुछ नहीं बोला. मनसे की चेतावनी के बाद अरुप पटनायक को पद से हटाया गया था. ठाकरे ने कहा कि हमें कोई दंगा नहीं करना है, 12 अप्रैल से 3 मई  तक  स्पीकर हटाने पर हमारी तरफ कोई तकलीफ़ नहीं दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button