Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे केस,एलर्ट मोड़ पर योगी सरकार

सभी स्कूलों में मास्क अनिवार्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. दिल्ली के उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एलर्ट मोड़ पर आ गई है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइड लाइन में प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए बृहद स्तर पर अभियान चलाने और कोविड हेल्प डेस्क शुरू करने का भी निर्देश दिया है.
 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब हैंड वाश या हैंड सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को जाने की दी अनुमति दी जाएगी. शिक्षकों और बच्चों को मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. दिल्ली से सटे जिलों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत और लखनऊ के स्कूलों में स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है.
बच्चों के लिए ख़तरनाक हैं कोरोना के नये वेरिएंट
अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में फिर से तेजी आने लगी है. इस बार कोरोना के नये वेरिएंट खतरनाक साबित हो रहे हैं. कोरोना वायरस से बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे क्योंकि उन्हें कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है. फिलहाल 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है. लेकिन उससे कम आयु के बच्चों के लिए अभी टीकाकरण शुरु नहीं किया गया है. बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार पहले ही सतर्क हो गई है.
विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट के उसके सब वेरिएंट बी1 (B1) बी2 (B2) एक्स ई (XE) वेरिएंट मिल कर बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं. यह वेरिएंट पश्चिम देशों के अलावा चीन में तबाही मचा रहे हैं  पिछले 15 दिनों से पूरा चीन लॉकडाउन में है. किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं है उसके बाद भी केस की संख्या  में कोई कमी नहीं आ रही है.

Related Articles

Back to top button