Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

हर घर को पानी मिला क्या, अच्छे दिन आये क्या

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भाजपा पर प्रहार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Cm ask  pm modi where is achche din)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन पर प्रहार किया है. मुख्यमंत्री ने मुंबई में ‘सबको पानी’ पॉलिसी ( CM launch Water policy ) का शुभारंभ  किया. इस अवसर उन्होंने  पूछा कि  केंद्र सरकार ने चुनाव पूर्व  ‘हर घर नल’ देने का वादा किया था सबको पानी मिल गया क्या, ‘अच्छे  दिन आएंगे’ का वादा किया था, अच्छे दिन आ गए  क्या.  मुख्यमंत्री ने कहा  सिर्फ घोषणाबाजी करने से अच्छे दिन नहीं आते उसके लिए जमीन पर उतर कर काम करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने मुंबई में सबको पानी योजना के लांच अवसर पर प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

काम नहीं करने देने का लगाया गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि झूठे वादे करने वाले, गप्पीबाज हमें काम नहीं करने दे रहे हैं.  हम विकास का काम कर रहे हैं तो वे भ्रष्टाचार के झूठे मुद्दे उठा कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या तुम पाक साफ हो. राजनीति करो लेकिन इस स्तर पर उतर कर नहीं कि विकास में बाधा उत्पन्न हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रगति हो रही है लेकिन जो केवल घोषणाबाजी में विश्वास रखते हैं उन्हें प्रगति नहीं दिख रही है. हर विकास कार्य में उन्हें भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको पानी सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि सबको पानी देते समय हमें यह भी देखना है कि पर्याप्त जल भंडारण की क्षमता है कि नहीं. पिंजाल पांजरापोल परियोजन रद्द करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों पेड़ों को काटकर पानी देना कितना उचित है. पर्यावरण का पहले ही बहुत नुक्सान हो चुका है.

14 मई की सभा में बहुत कुछ बोलना है

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगे जो बोलना है वह मैं 14 तारीख की सभा में बोलूंगा. कोई विशेष बात नहीं है लेकिन हमारे मन में कुछ है जिसे जनता के सामने रखूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे आग्रह पर बीएमसी आयुक्त बढ़िया काम कर रहे हैं. सबको पानी मिलने का मतलब अवैध कनेक्शन कम हो जाएगा. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के साथ की आर्थिक राजधानी भी है. देश की सर्वोत्तम महानगर पालिका में सबको पानी मिले इस योजना का यही उद्देश्य है. मैं आयुुक्त का आभार व्यक्त करता हूं कि कम समय में उन्होंने पॉलिसी तैयार की.

Related Articles

Back to top button