Exclusive Newsमुंबई

बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफान

पश्चिम बंगाल, उडीसा तट से टकराने की संभावना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर पर  तैयार हुए गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण आईएमडी (IMD Cyclone) ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.  यह तूफान शुक्रवार को 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था जो कि शनिवार को एक गहरे दबाव  के क्षेत्र में केंद्रित हो गया है. आईएमडी ( IMD) के अनुसार  07 मई को 17.30 बजे IST, अक्षांश 10.2 डिग्री उत्तर के पास बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर केंद्रित था. देशांतर 90.5° पूर्व, कार निकोबार (निकोबार द्वीप समूह) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 280 किमी, पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) से 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 1140 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी (ओडिशा) से 1180 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
आईएमडी अधिकारी ने  बताया कि इस चक्रवाती तूफान  8 मई की सुबह दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचेगा और 8 मई की शाम तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. तूफान10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से पश्चिम-मध्य और इससे सटे बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से टकराने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button