असनी चक्रवात ने बदली दिशा,पांच जिलों में रेड अलर्ट
85 किमी रफ्तार से बढ़ रहा आगे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा असनी चक्रवात (Aasani Cyclone ) ने अपनी दिशा बदल दी है. बुधवार को चक्रवात की रफ्तार तेज हो गई. दिशा बदल कर चक्रवात आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान में 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार तक इसके कमजोर होने की संभावना है. इस चक्रवात के कारण उड़ीसा के पांच जिलों को रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में तूफान असनी के उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है. बुधवार दोपहर से शाम के बीच तूफान ने फिर से गति पकड़ ली है. यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व में नरसापुर, यनम, काकीनाडा, तुनी और विशाखापत्तनम के तटों और रात में आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट से पश्चिम-मध्य बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि तूफान असनी पूर्व की ओर सरक गया है. वर्तमान में यह आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम के पूर्व में है. आंध्र प्रदेश के तट पर भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जेनमणि ने कहा कि उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा के 5 जिलों में हाई अलर्ट
उड़ीसा सरकार ने पांच दक्षिणी जिलों – मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गंजम और गजपति में ‘हाई अलर्ट’ घोषित किया है. ओडिशा से करीब 200 किलोमीटर दूर काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच का क्षेत्र चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, कालाहांडी, गंजम, गजपति, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, पुरी, कटक और भुवनेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. विशेष सहायता आयुक्त पी.के. जेना ने कहा कि उड़ीसा आपदा त्वरित कार्रवाई बल की 60 इकाइयों और दमकल की 132 इकाइयों को राज्य में तैनात किया गया है.
एनडीआरएफ की 50 इकाइयां तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने प्रभावित क्षेत्रों में कुल 50 बचाव और राहत दल गठित किए हैं. एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि 50 में से 22 टीमों को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जमीन पर तैनात किया गया है, जबकि अन्य 28 टीमों को इन राज्यों में तैयार रहने के लिए कहा गया है. इस बीच कोलकाता मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात से पश्चिम बंगाल के मिल्की वे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने सकती है.