कलानगर के सर्किट को यह दिखाई नहीं देता
मनसे ने उद्धव ठाकरे के मुन्ना भाई बयान पर दिया जवाब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.पिछले कुछ दिनों से हिंदुत्व (Hidutva)के मुद्दे पर ठाकरे बंधु आमने-सामने हैं. शिवसेना और मनसे दोनों पार्टियों के बीच अनबन की तस्वीर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray vs Raj Thackeray) की शनिवार को बांद्रा कुर्ला परिसर की की सभा में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तुलना फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से करते हुए कहा था कि उसे केमिकल लोचा हो गया है. इसी पृष्ठभूमि में अब मनसे नेता शालिनी ठाकरे ने कड़ा जवाब दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा था, आज कल एक मुन्नाभाई भगवा शॉल पहनकर घूम रहा है. वह खुद को बालासाहेब की तरह समझने लगा है. अब शालिनी ठाकरे ने उन्हें करारा जवाब दिया है. शालिनी ने राज ठाकरे और बालासाहेब ठाकरे के चेहरों की एक तस्वीर ट्वीट की. इस फोटो के साथ शालिनी ने लिखा है, ”यह फोटो उन लोगों को सब कुछ बता देती है जो कहते हैं कि कभी बालासाहेब दिखता है तो कभी भगवा शॉल लपेट कर घूमते हैं. सबको दिखाई देता है केवल कलानगर के सर्किट को यह नहीं दिखता है.
जवाब ठोक कर मिलेगा
उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर ही नहीं देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला था. देवेंद्र फडणवीस ने कल ट्वीट कर कहा था कि ज़वाब मिलेगा और ठोक कर मिलेगा. अभी फडणवीस का जवाब आना है. आज गोरेगांव की उत्तर सभा में जवाब दिया जाएगा. हालांकि अब यह देखना होगा कि उद्धव ठाकरे पर शालिनी ठाकरे की आलोचना का शिवसेना किन शब्दों में जवाब देती है. आइए जानते हैं कि उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था.
“कुछ दिन पहले, मुझे एक शिवसैनिक का फोन आया. वह मुझसे पूछ रहा था, “सर, क्या आपने मुन्नाभाई फिल्म देखा है?” मैंने उससे पूछा, उसका इससे क्या लेना-देना है? उन्होंने कहा कि उस फिल्म में संजय दत्त गांधी जी को हर जगह देख सकते थे. उसे लगा जैसे वह गांधीजी बन गया है. ऐसे ही इस समय एक व्यक्ति भगवा शॉल पहनकर घूम रहा है. वह सोचने लगा कि हम बालासाहेब हो गए हैं. लेकिन मुन्नाभाई फिल्म के अंत में, संजय दत्त को पता चलता है कि उनके सिर में एक केमिकल लोचा हो गया है. यहां भी ऐसा ही हुआ है, इसलिए उन्हें जाने दें. वे कभी मराठी के मुद्दा उठाते हैं तो कभी हिंदुओं के मुद्दे को उठाते हैं. उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
शालिनी का ट्वीट
कधी बाळासाहेब दिसतात, तर भगवी शाल घेऊन फिरतात असे म्हणणाऱ्यांना हा फोटो सर्वकाही सांगून जातो…. फक्त कलानगरच्या सर्किटला दिसत नाही…!!!
#RajThackeray https://t.co/gVlfgByl4k
उद्धव की हालत आनंद भाई जैसी
शालिनी ठाकरे को खूब समर्थन मिल रहा है. राहुल गिते ने लिखा कि राज ठाकरे को मुन्नाभाई बोलने से पहले यह मत भूलो कि खुद की अवस्था उस आनंद भाई की तरह हो गया है ऑब्जेक्ट कुछ भी महसूस नहीं कर रहा है. केवल कुर्सी पर बैठा है लेकिन उसे दूसरा ही ऑपरेट कर रहा है.




