Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राणा दंपत्ति को दिंडोशी कोर्ट से मिली राहत

बीएमसी ने दी थी अवैध निर्माण तोड़ने की नोटिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. फ्लैट में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बीएमसी की तरफ दी गई नोटिस पर सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को दिंडोशी कोर्ट ने फिलहाल राहत (Rana couple got relief from Dindoshi court)   मिल गई है. बीएमसी नोटिस जारी करने के बाद राणा दंपत्ति जल्द अपने अवैध निर्माण को नियमित करेंगे.अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए दिंडोशी कोर्ट ने उन्हें एक महीने का समय दिया है. राणा दंपत्ति के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हनुमान चालिसा पढ़ने को लेकर राणा दंपत्ति को पुलिस ने राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. 13 दिन बाद कोर्ट से मिली जमानत के बाद राणा दंपत्ति को बीएमसी ने फ्लैट में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की नोटिस दी थी. बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर दो नोटिस जारी किए थे. मनपा की नोटिस के खिलाफ राणा दंपत्ति ने दिंडोशी कोर्ट में याचिका दायर की थी. मंगलवार को राणा दंपत्ति ने कोर्ट से कहा कि वे अपने फ्लैट किए गए अवैध निर्माण को नियमित करना चाहते हैं. सिविल कोर्ट ने राणा दंपत्ति की अर्जी स्वीकार कर ली और उन्हें एक महीने का समय दिया गया है.

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि एक महीने के भीतर नवनीत और रवि राणा के अवैध निर्माण भीतर नियमित नहीं होता हैं, तो बीएमसी कोई भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. इससे पहले बीएमसी ने राणा दंपत्ति को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण को हटाया जाता है तो वे उसे तोड़ देंगे. हालांकि सिविल कोर्ट को अब एक महीने की राहत मिल गई है.

बीएमसी की नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि राणा दंपत्ति के फ्लैट में कम से कम 10 अवैध निर्माण पाए गए. इसके बाद भी नवनीत और रवि राणा अवैध निर्माण  को नियमित नहीं करते हैं तो उनके फ्लैट के खिलाफ तोड़क कार्रवाई की जा सकती है.  हालांकि यह बीएमसी के उपर है कि उनके निर्माण को नियमित करने का आवेदन स्वीकार कर अनुमति देती है या बहाना बनाकर अस्वीकार करती है.

 

Related Articles

Back to top button