मुंबई,ठाणे,रायगड, पुणे पालघर में मास्क पहनना अनिवार्य !
लोकल ट्रेनों में भी अनिवार्य किया गया मास्क

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना पूरे देश में एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Cm Uddhav Thackeray)ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि अब कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. खासकर मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़, पालघर, एवं लोकल ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य (Mask Compulsory in local train) कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से अपने घर के बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों का भी ध्यान रखें. हालांकि बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मास्क अनिवार्य किए जाने से इनकार किया है.
इस बैठक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कहा गया है कि मुंबई की लाइफ लाइन यानी लोकल ट्रेनों में यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. राज्य के हर जिले में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वर्तमान में राज्य में लगभग 25,000 मरीज सक्रिय हैं और उनमें से 95% का इलाज घर पर ही हो रहा है. साथ ही 5 फीसदी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुंबई मनपा के प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होने के बावजूद भर्ती मरीजों में से एक फीसदी ऑक्सीजन पर और आधा फीसदी आईसीयू में हैं. 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.बैठक के दौरान इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मुंबई में रोजाना 20,000 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं और इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 13,400 है. नासिक, पुणे और अमरावती के विभागीय आयुक्तों ने मुख्यमंत्री को कोरोना उपायों की जानकारी दी.