Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अंततः सभी जंबो कोविड सेंटरों को बंद करने का फैसला

कोरोना मरीजों के लिए सेवनहिल रहेगा रिजर्व

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने अंततः सभी जंबो कोविड सेंटरों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.( All Covid 19 Centers Finally Shut In Mumbai) मुंबई के 6 कोविड सेंटर पहले ही बंद किए जा चुके थे, कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका के मद्दे नजर स्टैंडबाय मोड पर रखे गए सभी कोविड सेंटरों को भी बंद करने का आदेश जारी किए जाने की जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने दी.  बीएमसी ने इस संदर्भ में आदेश मंगलवार को आदेश जारी कर दिया. बीएमसी का मानना है कि अब इन कोविड सेंटरों को शुरु रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि लंबे समय से इनमें एक भी मरीज भर्ती नहीं किए गए हैं.

मुंबई मार्च 2020 में कोरोना प्रसार के बाद जब अस्पतालों में जगह कम पड़ गई तो कोविड सेंटर खोलने पर विचार किया गया. मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर कुल 10 कोविड सेंटर खोले गए जिन पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए. कोविड सेंटरों में ऑक्सीजन सहित कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगने वाले नए उपकरण खरीदे गए. मनपा अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्स एवं कर्मचारियों को कोविड सेंटरों में भेजा गया. कोविड सेंटरों में ठेके पर भी डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई.

मुंबई में सब कुछ सामान्य हो चुका है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ पहले जैसी दिख रही है. उसके बाद भी कर्मचारियों को कोविड सेंटरों में लगाया गया था. इसका असर अस्पतालों में दिखाई दे रहा था. इसके अलावा एमएमआरडीए, म्हाडा और निजी जमीन पर बनाए गए कोविड सेंटरों के लिए बीएमसी को किराया भी अदा करना पड़ रहा था. इसलिए बीएमसी ने सभी कोविड सेंटरों को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.

कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए सेवन हिल अस्पताल है. आवश्यकता अनुसार मरीजों को वहीं भर्ती किया जा रहा है. बीएमसी के अनुसार मुंबई में 98 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं है. और अब कोरोना की बड़ी लहर की कोई चेतावनी भी नहीं जारी की गई है. इसलिए बीएमसी कोविड सेंटरों को बंद करने जा रही है.

बीएमसी ने मंगलवार को दहिसर चेक नाका जहां 955 बेड 10 करोड़ 34 लाख, 74 हजार 099 रुपए और दहिसर कांदरपाडा 110 बेड के लिए 70 लाख 44 हजार 897 रुपए दोनों को मिला कर 11 करोड 51 लाख 89 हजार 960 रुपए बिल को मंजूरी दी है. अन्य कोविड सेंटरों को बंद करने से पहले हिसाब चुकता किया जा रहा है.

डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मुंबई में कोरोना के मामले कम होने के कारण कोविड सेंटरों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए सेवन हिल अस्पताल में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं. सभी कोविड सेंटरों को बंद कर उनके सामान अस्पतालों में लाए जा रहे हैं. कर्मचारियों को भी अस्पताल में वापस भेज दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button