Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी

अगस्त सितंबर में 106 फीसदी बरसात का अनुमान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जून महीने में 15 दिन से मुंह मोड़ने वाली बारिश के लिए अब मौसम विभाग (Metrology) ने नई भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर (Heavy Rain in August September)महीने में 106 फीसदी बारिश होने का अनुमान है जिससे मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं. जुलाई में हुई बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए.  कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ में भारी वर्षा हुई.

जुलाई में बारिश के कारण कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. विदर्भ के गढ़चिरौली जिले में बारिश के कारण 100 से अधिक गांव से संपर्क टूट गया था. बारिश के कारण राज्य में  सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लाखों हेक्टेयर कृषि को नुकसान पहुंचा है. इससे आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बारिश से और नुकसान होगा.

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने पत्रकार परिषद में बताया कि अगस्त और सितंबर में 106 फीसदी बारिश होने की संभावना है. कोंकण में सामान्य बारिश होगी, जबकि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में औसत से अधिक बारिश होगी. महापात्र ने बताया कि इन दो महीनों के दौरान देश भर में 94 से 106 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिम मध्य भारत, उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, पूर्व मध्य, पूर्वोत्तर भारत में औसत से कम वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बरसात होगी. वर्ष 1971 से 2020 की अवधि के आंकड़ों का इस्तेमाल अगस्त और सितंबर के दो महीनों के लिए अंतिम चरण की वर्षा की भविष्यवाणी करने के लिए किया गया था.

महापात्र ने कहा, 2018 से 2022 की अवधि का अध्ययन करने पर पता चला कि कम दबाव वाले क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि हुई है. लेकिन इन पट्टों की लंबी अवधि के कारण कम दिनों में बारिश की मात्रा बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी सहित अरब सागर में वर्षा के लिए कोई पूरक स्थिति नहीं है. इसलिए राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बाकी क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Related Articles

Back to top button