पवार परिवार को घेरने में लगे मोहित कंबोज
अब रोहित पवार की कंपनी पर गड़ाई नजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीजेपी नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj Bhartiya) ने ट्वीट कर सनसनी मचा दी कि एनसीपी के एक बड़े नेता जल्द जेल जाएंगे. अब मोहित कंबोज ने अपना मोर्चा एनसीपी विधायक रोहित पवार (NCP MLA Rohit Pawar) की ओर मोड़ दिया है.कंबोज ने चेतावनी दी कि वह रोहित पवार की कंपनी का अध्ययन करने में लगे हुए हैं. मोहित पवार परिवार को घेरने में जुटे हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान में मैं बारामती एग्रो लिमिटेड कंपनी के केस स्टडी का अध्ययन कर रहा हूं. यह कंपनी सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनी है. आखिर इसका ग्रोथ इतनी तेजी से कैसे हुआ यह जानना बहुत दिलचस्प हो सकता है. इस स्टार्टअप कंपनी की सफलता का राज युवाओं को भी पता चलना चाहिए.
Baramati Agro Ltd Is A Case Study For Start Ups !
I Have Personally Started Studying Achievements Of This Company !
Will Share Brief Study Soon Which Will Help Youth To Understand Success Story Behind This !
@RRPSpeaks
कंबोज की यह चेतावनी रोहित पवार के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही उस केस स्टडी के संबंध में पूरी जानकारी लाऊंगा. पहले सिंचाई घोटाला और अब रोहित पवार के कृषि और सहकारी कारखानों पर अध्ययन की शुरुआत ने राकांपा में खलबली मच गई है. इससे पहले कंबोज ने यह भी कहा था कि उनका स्ट्राइक रेट 100 पर्सेंट है. अब जिन लोगों के बारे में अध्ययन किया सब जेल की हवा खा रहे हैं.