Breaking Newsखेलमहाराष्ट्रमुंबई
दही हंडी फोड़ते समय घायल गोविंदा की मौत
शिव शंभो गोविंदा पथक का था युवक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आज एक दुखद घटना हुई है. दही हंडी उत्सव को दौरान उंचाई से गिर कर घायल हुए गोविंदा की (Shiv shambu Govinda Pathak Govinda injured While breking dahi handi dide today अस्पताल में मौत हो गई. मृत गोविंदा का नाम संदेश दलवी है. 24 साल का संदेश मटकी फोड़ने के बाद बैलेंस नहीं बना सका और ऊंचाई से गिर गया.
संदेश दलवी विलेपार्ले पश्चिम बामनवाड़ा का निवासी था. वह शिव शंभो पथक का गोविंदा था.इस साल दही हांडी उत्सव के दौरान यह पहली मौत है.
दही हांडी उत्सव के दिन शुक्रवार को बामनवाड़ा क्षेत्र में दही हांडी तोड़ते समय संदेश छठी मंजिल की ऊंचाई पर लगाए गई मटकी तोड़ते समय सबसे उपर था. संदेश दलवी सफलतापूर्वक मटकी तोड़ने के बाद बैलेंस नहीं बना सका और सीधे नीचे गिर गया. गंभीर रुप से घायल संदेश को पहले कूपर अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उसके परिवार ने वहां से डिस्चार्ज करा कर नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान आज संदेश की मौत हो गई. दलवी परिवार पहले विलेपार्ले में रहते थे जो अब कुर्ला पश्चिम रहने चले गए हैं.
222 गोविंदा हुए थे घायल
इस वर्ष दही हंडी में 222 गोविंदा घायल हुए थे जिनमें से शुक्रवार तक 204 गोविंदा का इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. गंभीर रुप से घायल 18 गोविंदा का इलाज किया जा रहा था जिसमें से संदेश दलवी की आज मौत हो गई. तीन भाई बहनों में सबसे छोटे संदेश की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा है. गोविंदा को राज्य सरकार ने खेल घोषित किया है. इस बार सरकार ने गोविंदा का बीमा भी कराया था. घायल गोविंदा के बाद 50 हजार रुपए से लेकर 7.5 लाख रुपए और मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की थी. परिवार को अब बीमा का पैसा मिलने की उम्मीद है.




