मुंबई पुलिस ने तेज की बांग्लादेशियों की तलाश
मानखुर्द लल्लूभाई कंपाउंड से एक गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnvis) के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे (Mumbai Police intensifies the search for Bangladeshis) बांग्लादेशियों की तलाश तेज कर दी है. मानखुर्द के लल्लू भाई कंपाउंड में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. वह पिछले कई सालों से मुम्बई में रह रहा था. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम आरिफ तनमजीर है.
गिरफ्तार आरोपी आरिफ बांग्लादेश के गांव पुलवा, पोस्ट पाशा पुर, थाना खुलना का निवासी है. आरोपी हीरानंदानी आकृति बिल्डिंग क्रमांक 22 लल्लू भाई कंपाउंड में रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने डॉक्यूमेंट मांगे तो आरोपी के पास यहां का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला क्यों कि आरोपी अवैध रुप से यह पिछले कई सालों से रह रहा था.
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी मुंबई में कब से रह रहा है. उसके किससे संबंध हैं. उसके पहचान के और कितने लोग अवैध रूप से यहां रह रहे हैं. पुलिस उसकी सभी गतिविधियों की जानकार जुटाने में लगी है. आरोपी किस तरह बार्डर पार कर भारत आया. ऐसा कौनसा रैकेट है जो फर्जी कागजात बना कर उसे रहने के लिए घर दिलवाया.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली के मार्गदर्शन में पीएसआई (ATC) सुशांत सालवी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है.