बदलापुर महोत्सव देख गदगद हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
बोले, सामूहिक विवाह आयोजन से अविभूत हूं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील में आयोजित बदलापुर महोत्सव (Kerala Governor Arif Mohammad Khan stunned after watching Badlapur festival) में मुख्य अतिथि एवं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह का महोत्सव और सामूहिक विवाह समारोह देख कर मैं अविभूत हूं. मुझे आमंत्रित किया गया तो हमें नहीं लगा था कि इस तरह का कार्यक्रम भी हो सकता है. लेकिन यहां पहुंच कर हमें पता चला कि बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा कितना पुण्य का काम कर रहे हैं.
दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आज पहला दिन है. महामहिम राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह आदि मौजूद थे.
मंत्रों के उद्घोष के बीच 251 से अधिक वर वधू का विवाह संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की तरफ से विवाहित जोड़ों के लिए उपहार भी प्रदान किए गए.

सामुदायिक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीतों से सराबोर बदलापुर महोत्सव बड़ी संख्या में पहुंचे जनपद वासियों ने आनंद लिया. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करते भाजपा कार्यकर्ता भी महोत्सव को सफर बनाने में अपना योगदान दे रहे थे.
दूसरे दिन महोत्सव में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, राज्य मंत्री जयकेश निषाद, सांसद एवं विधायक पहुंच कर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे.
सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, हर हर शंभू फेम गायिका अभिलिप्शा पांडा, फिल्म कलाकार एवं हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरी बार बदलापुर से निर्वाचित हुए रमेश चंद्र मिश्रा ने बदलापुर महोत्सव की शुरुआत कर इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.