Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

विलेपार्ले में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच घायल

सभी घायलों की हालत स्थिर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास विलेपार्ले के न्यू कल्पना चाल (Cylinder blast in Vileparle, five injured)  में आज सुबह सिलेंडर ब्लास्ट में पांच लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यू कल्पना चाल में यह घटना सुबह 6 बजे घटी. सिलेंडर में गैस रिसाव हो रहा था. सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया आग लग गई. जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद एक रुम में रहने वाले सभी पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वीएन देसाई अस्पताल के आरएमओ ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

इस विस्फोट में अमर राय (27), जयराम यादव
(27), हरेकुमार राय (38), राकेश कुमार राय (30),
अरुणकुमार राय (45 ) पांच लोग घायल हो गए.
घायलों का वी. एन देसाई अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button