Breaking Newsक्राइममुंबई

बिजनेसमैन का अपहरण मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कर्नाटक से व्यवसायी को मुक्त कराया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: मुंबई पुलिस ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस (NM Joshi marg police station) में दर्ज अपहरण के एक मामले में  अपराधियों के चंगुल से बिजनेसमैन को छुड़ा लिया. बिजनेसमैन को महाराष्ट्र के सांगली जिले अपहरण कर  कर्नाटक (Karnataka) के गुलबर्गा ले जाया गया था. मुंबई पुलिस के डीसीपी अकबर पठान ने आज पत्रकार परिषद में इसकी जानकारी दी.
अकबर पठान ने बताया कि आरोपियों ने बिजनेसमैन को  बेलगाम और महाराष्ट्र के सांगली के जिले में रखा था. वे लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. पुलिस ने कई दिनों तक खाक छानने के बाद एक महीने से अपहृत व्यापारी रमेश काले (35) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाकर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. इस मामले चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
पठान ने बताया कि  गन्ना काटने के पैसे को लेकर हुए विवाद के चलते अपहरण को अंजाम दिया गया है. पीड़ित रमेश काले फूल बेचने का व्यवसाय करता
है. अपहरणकर्ताओं ने एक दिसंबर 2022 फूलों के बड़े ऑर्डर का झांसा देकर रमेश का अपहरण कर उसे सांगली जिले के एक कमरे में बंद रखा था.
अपहरणकर्ता ने पीड़ित की पत्नी को फोन कर 7 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद  पीड़ित की पत्नी सुनीता ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस से संपर्क किया. सुनीता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण और रंगदारी और जबरदस्ती किसी को बंधक बना कर रखने का मामला दर्ज किया.
अपहरण के इस पेचीदा मामले में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थी. इस दौरान पुलिस ने करीब 1200 लोगों से पूछताछ की. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके नंबर सर्विलांस पर लगा दिया था. जिसके आधार पर एक आरोपी  संतोष काले को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया गया. हालांकि अपहरण में शामिल चार और आरोपी बापू प्रह्लाद चव्हाण, विलास प्रह्लाद चव्हाण, मयूर प्रह्लाद चव्हाण और एक अज्ञात अब भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button