Breaking Newsमुंबई

अविघ्न हाऊस में हादसा, लिफ्ट ट्रॉली गिरने से दो मजदूरों की मौत

अविघ्न की इमारतों में विघ्न का बसेरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बनाए गए अविघ्न बिल्डिंग में लगातार हादसे हो रहे हैं. लोग तो कहने लगे हैं कि अविघ्न में विघ्न का बसेरा हो गया है. (Accident in Avighna Tower, two laborers died due to fall of lift trolley)  पहले दो बार आग लगी अब लिफ्ट गिर गई जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.  हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यह हादसा वर्ली के बी जी खेर मार्ग प्रेम नगर स्थित निर्माणाधीन 15 मंजिला अविघ्न हाऊस में हुआ. आज शाम 4.33 बजे लिफ्ट ट्रॉली गिर गई. जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया दो लोग इमारत में लगे कांच साफ कर रहे थे, इस दौरान लिफ्ट का वायर टूट जाने से दोनों मजदूर लिफ्ट ट्रॉली सहित नीचे गिर गए. दोनों को नायर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अविघ्न हाऊस में लिफ्ट ट्राली गिरने से होने वाली दो मजदूरों के नाम नूर आलम (35) और जमील अहमद (25) बताया है.

Avighna house lift trolley Collapse
Avighna house lift trolley Collapse

मुंबई के करी रोड़ में भी हाईराइज इमारत अविघ्न वन है. पिछले छः महीने में यहां दो बार आग लगने की घटना हो चुकी है. एक वॉचमैन की मौत भी हो चुकी है.

पांच दिन पहले विक्रोली के 23 मंजिला सिद्धिविनायक बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार मजदूर घायल हो गए थे जिसमें एक की मौत हो गई थी.हाईराइज इमारतों में पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में हो रहे हादसे से सवाल खड़े होने लगे हैं.

Related Articles

Back to top button